भारत
आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी हुए शहीद :

संगबाद भास्कर न्यूज़ डेस्क : श्रीनगर के भारत चौक पर आतंकी ने पुलिस के पीठ पर हमला किया ।
घाटी में हमला करके भाग रहे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा ।पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पुलिस पार्टी पर हमले का वीडियो भी सामने आया है। भगत चौक पर आतंकी २ जवान शहीद हुए । आतंकी कायरों की तरह पुलिस के पीठ पर वार करते नजर आ रहा है पुलिस वहां के दुकान के सामने कुछ सामान खरीद रहे थे, तभी आतंकी ने पुलिस के पीठ पर वार किया।