
संगबाद भास्कर न्यूज़ डेस्क : एसएसबी ने दो स्कूलों में प्रदान की डेस्क व बेंच, ग्रामीणों के लिए निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन
एसएसबी की 19वीं वाहिनी के समवाय कद्दुभिटा के बन्दरझुला उच्च विद्यालय के प्रांगण में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत गोद लिए गए दो स्कूलों में डेस्क व बेंच दी गयी।
साथ ही ग्रामीणों के लिए निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एसएसबी की 19वीं बटालियन कमांडेट मितुल कुमार, कमांडेट चिकित्सा डॉ. चन्द्र कुमार दस, उप कमांडेट कोजाराम लोमरोड़ तथा नवीन कुमार राय, ज्योतिष प्रसाद कर्मकार, श्रीराम पासवान, स्कूली बच्चे व स्थानीय लोग मौजूद थे।
चिकित्सा शिविर में काफी संख्या में लोगों ने पहुंच कर स्वास्थ्य जांच करवायी। लोगों को दवा भी दी गयी। पशु चिकित्सा शिविर में पशुओं की भी जांच कर दवा दी गयी।