
संगबाद भास्कर न्यूज़ डेस्क : अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरा (Amit Shah West Bengal visit) LIVE : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं. वह दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल में रहेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करेंगे.
अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरा (Amit Shah West Bengal visit) LIVE : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं. वह दो दिवसीय (18 और 19 फरवरी) दौरे पर पश्चिम बंगाल में रहेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करेंगे. गृहमंत्री राज्य में 200 से ज्यादा सीटें जीतने की रणनीति बना चुके हैं. इस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में वह नियमित अंतराल पर बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह इस बार दौरे के दौरान एक शरणार्थी परिवार के घर लंच भी करेंगे. बता दें कि इससे पूर्व 11 फरवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान गृहमंत्री ने कूच बिहार से राज्यव्यापी परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण का शुभारंभ किया था.
बंगाल में आज अमित शाह के दौरे का शेड्यूलसुबह 10.15 बजे- भारत सेवाश्रम संघ पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजे- गंगशहर में कपिल मुनि आश्रम पहुंचेंगे. दोपहर 12.45 बजे- नामखाना में परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. दोपहर 2 बजे- नारायणपुर गांव में शरणार्थी परिवार के घर खाना खाएंगे. दोपहर 2.55 बजे- नामखाना में रोड शो