
संगबाद भास्कर न्यूज़ डेस्क : कोलकाता में बड़ाबाज़ार इलाके में पुलिस ने मोबाइल चोर और उसके पास से चोरी के मोबाइल खरीदने वाले को गिरफ्तार किया।
ब्यक्ति के नाम अपु खान और राकेश साव है। स्ट्रेंड रोड इलाके से पुलिस ने दोनों को पकड़ा। 7 फोन चोरी के पाए गए।पुलिस ने यह सूचना पाई थी कि, व्यक्ति इलाके में मोबाइल चोरी कर पोस्ता के दुकानदार के पास बेच रहा हैं।