
संगबाद भास्कर न्यूज़ डेस्क : बिहार के मुंगेर से लेकर आसपास के इलाकों में अवैध हथियारों के कारोबार के फैले जाल पर एक रिपोर्ट देसी पिस्तौल से लेकर AK-47 तक की तस्करी के लिए बदनाम, आतंकी से लेकर नक्सलियों तक जुड़े हैं।
जम्मू-कश्मीर में आंतकियों को हथियार उपलब्ध करवाने के मामले में हाल ही में बिहार के 25 वर्षीय जावेद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों बिहार में मिली एके- 47 राइफल में जबलपुर का कनेक्शन आया था। ठीक वैसा ही हाल मुंगेर निर्मित पिस्टल को लेकर है।छापेमारी में मिले थे 39 हथियार, 7.65 एमएम पिस्टल एसटीएफ की कार्रवाई में 25 जनवरी से पांच फरवरी, 2021 के बीच 24 अद्र्धनिर्मित समेत 39 अवैध असलहे बरामद किए गए हैं। इसमें सभी की सभी 7.65 एमएम की पिस्टल है। मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ भी हो चुका है। पुलिस को शक है कि इन्हें भी तस्करों के माध्यम से दूसरे राज्यों में भेजा जाना था।