
संगबाद भास्कर न्यूज़ डेस्क : शंभू सिंह चौहान सेमली दीवान।
कनघट्टी मार्ग स्थित पावागढ़ माताजी मंदिर के स्थापना दिवस पर मंडी व्यापारी ने मंदिर परिसर में वाटर कूलर सहित प्याउ (जल मंदिर) समर्पित की। सोमवार को पावागढ़ माताजी मंदिर पर हवन व पूजा अर्चना के बाद प्याउ का शुभारंभ हुआ। स्व. गुलाबबाई औंकारलाल अग्रवाल की स्मृति में संतोषबाई पति शंभूदयाल गर्ग (मंडी व्यापारी) की ओर से प्याउ को मंदिर समिति को समर्पित किया।