
संगबाद भास्कर न्यूज़ डेस्क : राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 31 पैसे बढ़कर 90 रूपए प्रति लीटर से पार करके90.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल 33 पैसे चढ़कर 80.60 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
मुंबई में 97 रुपए पेट्रोल 88 डीजल प्रति लिटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 91.88 रुपए तक पहुंच गया और डीजल 84.19 प्रति लीटर है।