
संगबाद भास्कर न्यूज़ डेस्क : निधन हुई, युवती का नाम निधि पोद्दार है। उसकी उम्र 18 साल है। ये साल्ट लेक के नामी स्कूल में 11 कक्षा में पड़ती थी।
उनके पिता राजेश पोद्दार मशीन पार्ट्स की सप्लाई करते है lलेक टाउन थाने के इलाके के ऐस. के. देव. रोड में एक युवती ने 4 मंजिला बिल्डिंग की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।उस युवती ने व्हाट्सअप स्टेटस डाला जिसमें उसने लिखा कि सोर्री मुझे जाना होगा ।इस आत्महत्या को लेकर कई सवाल भी है ।लोगो का कहना है की निधि कम सुन पाती थी। घटना की खबर मिलने के बाद राज्य के मंत्री सुजीत बोस पहुचे।