
संगबाद भास्कर न्यूज़ डेस्क : मधु मेंटाना की ‘रामायण’ का डायरेक्शन नितीश तिवारी करेंगे नितीश तिवारी ‘दंगल’ जैसी सुपरहिट फिल्म पहले भी बना चुके हैं ।
एक सूत्र ने स्पॉटबॉयई को जानकारी दी है कि मधु मेंटाना ने जल्द ही अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और विकास से फैंटम फिल्म्स की हिस्सेदारी खरीद ली है । अब वे बैनर को अकेले ही चलाएंगे ‘रामायण’ उनका ड्रीम प्रोजेक्ट करीब 300 करोड़ रुपये है । मधु मेंटाना ने कुछ रिसर्च स्कॉलर्स को ‘रामायण’ पर रिसर्च करने के लिए कहा है । उनका कहना है कि ऐसा करने से फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करने में मदद मिलेगी साथ ही ये भी बताया गया है कि मधु मेंटाना ‘रामायण’ को दो भागों में रिलीज करने की सोच रहे हैं । इस फिल्म ‘रामायण’ में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन लीड रोल में नजर आएंगे । अब ये देखने वाली बात होगी कि राम-सीता के किरदार में ये एक्टर्स कैसे लगेंगे ऋतिक-दीपिका की जोड़ी सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में भी नजर आने वाली है ।