
संगबाद भास्कर न्यूज़ डेस्क : हाल ही में किसान आंदोलन के समर्थन में विदेशी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किये थे। जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री और खेल जगत के सितारों ने इस संबंध में अपनी राय सोशल मीडिया के जरिये साझा की। ऐसे में अब महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए बॉलीवुड जगत और खेल जगत के सितारों के ट्वीट की जांच करने का ऐलान किया है।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया है कि लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत अन्य सितारों द्वारा किये गये ट्वीट की जांच की जायेगी। महाराष्ट्र सरकार को लगता है कि इन सभी सितारों ने बीजेपी सरकार के दबाव में ट्वीट किये। महाराष्ट्र सरकार ने ये फैसला कांग्रेस की शिकायत करने के बाद लिया है।
कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट के बाद भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली समेत जिन बड़े सितारों ने जो ट्वीट किए हैं। उनमें कई शब्द बिल्कुल एक जैसे ही है जैसे अमिकेबल (amicable) शब्द का इस्तेमाल किया गया है। वहीं बैटमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और अक्षय कुमार का ट्वीट बिल्कुल एक जैसा ही है।
इसके साथ ही कांग्रेस ने ये भी कहा है कि बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने तो अपने ट्वीट में मुंबई बीजेपी नेता हितेश जैन को टैग किया था। इन सभी ट्वीट की टाइमिंग और पैटर्न को देख कर कांग्रेस को ऐसा लग रहा है कि बीजेपी सरकार के दबाव में इन सभी सितारों ने ट्वीट किए होंगे। अब महाराष्ट्र सरकार ने इन ट्वीट्स के खिलाफ इंटेलिजेंस विभाग को जांच करने के लिए कहा है।
वहीं राज ठाकरे ने कहा है कि केंद्र सरकार को लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर को उसके रुख के समर्थन में ट्वीट करने के लिए नहीं कहना चाहिए था और उनकी प्रतिष्ठा को दाव पर नहीं लगाना चाहिए था। अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ेगा। राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार को अपने अभियान के लिए अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं का इस्तेमाल ही सीमित रखाना चाहिए।