
संगबाद भास्कर न्यूज़ डेस्क : मल्टी कॉमेडिटी एक्सचेंज पर गुरुवीर को फरवरी की फ्यूचर ट्रेड तीन सौ पचास रुपए की गिरावट के साथ 47, 400रूपए पर ट्रेड कर रही थी।
मार्च की फ्यूचर ट्रेन ₹836 चांदी की गिरावट के साथ 67, 729रूपए पर कारोबार कर रही थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया। सोने चांदी के भाव में आज भी गिरावट देखने को मिली है।