
संगबाद भास्कर न्यूज़ डेस्क : हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार ने इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रखी है।
रेणुका पंवार ने हाल ही में अपने हरियाणवी सॉन्ग्स ’52 गज का दामन’ से खूब सुर्खियां बटोरीं। रेणुका पंवार ने एक और गाना रिलीज किया है, जिसका नाम ‘काला दामन’ है। उनका यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर जमकर धमाल मचा रहा है। गाना ऑफिशियल एमपी3 यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।’काला दामन’ सॉन्ग से पहले रेणुका पंवार के तीन हरियाणवी सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं। इसमें सपना चौधरी के साथ उनका सॉन्ग ‘चटक मटक’ है जबकि हाल ही में सॉन्ग ‘हरियाणवी बीट’ रिलीज हुआ है। इस तरह रेणुका पंवार एक के बाद एक सुपरहिट सॉन्ग दे रही हैं।