
संगबाद भास्कर न्यूज़ डेस्क : राजस्थान कोटा रामगंज मंडी माननीय जिला संघचालक श्री दीपक जी शाह पर श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह करते समय मोहम्मद मकसूद पाया के लड़के हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद आशु पाया ने बंदूक से हमला कर दिया
जिससे संघ प्रचारक श्री दीपक जी पर घात लगाकर गोलियाँ चला दी, 2 गोलियाँ लगी है गंभीर रूप से घायल हो गए चिकित्सा हेतू रैफर किये गऐं हैं। समस्त सम्पूर्ण हिन्दू समाज से आग्रह किया जाता हैं एक हो जाऐं संगठित हो जाऐं।
इस घटना के विरोध स्वरूप आज दिनांक 10.02.2021 बुधवार को राजस्थान के रामगंजमंडी स्थानिय नगर को पूर्ण रूप से बंद का आव्हान किया गया हैं।
बंद को सफल बनाने के लिए स्थानिय अधिक से अधिक संख्या में प्रातः 7-10 बजे रामगंजमंडी पधारे।
आज RSS संघ के जिला संघचालक जी पर गोली चलाई हैं कल किसी और पर भी चल सकती हैं इसलिए संगठित सतर्क रहें सावधान होने का समय आ गया हैं।
श्रीरामगंजमंडी कोटा राज.
प्रातः 7 बजे संघठित हिन्दू समर्थ भारत